सारस न्यूज टीम, बिहार।
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। भागलपुर समेत पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 अक्टूबर को रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी है। मानसून की विदाई में अभी तीन से चार दिन लग सकते हैं। 12 से 15 अक्टूबर तक राज्य से मॉनसून की वापसी की संभावित तिथि हैं।
