• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रविशंकर बोले क्या नीतीश-लालू से पूछकर बिहार आएंगे अमित शाह, राज्य में खौफ का माहौल, कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो कोई प्रधानमंत्री।

सारस न्यूज टीम, बिहार/ पटना।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार से 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो 2 दिन सीमांचल में रहेंगे। 23 को पूर्णिया में जनसभा के बाद 24 को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाह के दौरे से पहले बिहार में सियासत तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा है कि अमित शाह नीतीश और लालू से पूछकर बिहार आएंगे। बिहार में खौफ का माहौल है। कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो कोई प्रधानमंत्री।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया और किशनगंज आ रहे हैं। किशनगंज में उनका सरकारी कार्यक्रम भी है। सरकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पूर्णिया में बड़ी पब्लिक मीटिंग है।

बाद में किशनगंज में बिहार प्रदेश के नेताओं सांसदों-विधायकों के साथ बैठक करेंगे।उन्होंने कहा कि उनके दौरे से लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव परेशान हैं। अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं वे किशनगंज बॉर्डर पर सुरक्षा को देखेंगे। पूर्णिया में रैली कर रहे हैं तो इसमें किसी को क्या परेशानी है ? नीतीश कुमार, लालू प्रसाद सुन लें हम भाजपा को बिहार में और ज्यादा मजबूत करेंगे।

रविशंकर प्रसाद ने ये बातें पटना स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए गुरुवार की कही। बिहार भारत का अंग है। सभी को घूमने का अधिकाररविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या गृह मंत्री को बिहार आने के लिए लालू प्रसाद, नीतीश कुमार से परमिशन लेनी होगी। इसका क्या मतलब है? फिर वही भाषा कि नरेंद्र मोदी को प्रचार नहीं करने देंगे, नहीं आने देंगे जैसा? बिहार भारत का अंग है और बिहार में सभी को आने, घूमने का अधिकार है। सभी देशवासियों को ये अधिकार है।

गृह मंत्री देश में कहीं भी जा सकते हैं। इससे अवसरवादी गठबंधन परेशान हो रहा है। हम बिहार में अपने संगठन का और विस्तार करेंगे।बिहार में हम घूमेंगे, काम करेंगे और बिहार की प्रतिष्ठा को जगाने का काम करेंगेउन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के हर कोने में जाएगी और बताएगी कि ऐसा अवसरवादी गठबंधन बिहार में है जिसमें कोई मुख्यमंत्री बनने को बेकरार है और कोई प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है। कहा कि बिहार में खौफ का माहौल है। रंगदारी वसूली जा रही है।

इससे पूंजीनिवेश होगा क्या ? अब तो बहुत सारे लोग अपना व्यापार समेटने की सोच रहे हैं। जो ताकतें इस सरकार के सपोर्ट में खड़ी हैं उसे हम सभी जानते हैं। इसलिए इनको परेशानी है। हम बिहार की जनता के साथ पूरे संकल्प और प्रमाणिकता के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। बिहार में कौन आएंगे और नहीं आएंगे उस पर सवाल उठना बंद करें। हम बिहार में घूमेंगे काम करेंगे और बिहार की प्रतिष्ठा को जगाने का काम करेंगे।

भाजपा बिहार में सशक्त विकल्प कहा कि अवसरवादी गठबंधन भाजपा से पूछ कर बनाए थे क्या ? नीतीश कुमार ने पीएम के ख्वाब के लिए बिहार के लोगों के साथ विश्वासघात कर दिया। भाजपा पूरे संकल्प के साथ खड़ी है। बिहार में खूब दौरे करेंगे। पूरे बिहार में भाजपा जाएगी। भाजपा बिहार में सशक्त विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *