Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएम नीतीश कुमार ने 112 एमरजेंसी सेवा का किया उद्घाटन, कॉल करते ही 15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस।

सारस न्यूज टीम, पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को डायल 112 एमरजेंसी सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा की शुरआत आपातकाल की स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए की जा रही हैं। इस फोन नंबर के जरिए जरूरतमंदों को फौरन मदद मिल पाएगी। इसके लिए इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशी नगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, इसका सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। अब पटना शहर के विभिन्न इलाकों में डायल 112 लिखी पुलिस की गाड़ियां हर एरिया में पहले से मुस्तैद रहेंगी।

इमरजेंसी डायल सेवा की शुरुआत करने से पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने इसका जायजा लिया था एवं पुलिस प्रशासन ने इसके बारे में विस्तार पूर्वक सीएम नीतीश को जानकारी दी थी। इस बीच उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। फिलहाल जिला मुख्यालय वाले शहरों में ही डायल 112 की सेवा आरंभ हुई है। जिसका लाभ लोगों को प्रदान किया जाएगा। जिला मुख्यालय वाले शहरों में जरूरी वाहन व अन्य सुविधाओं उपलब्ध करा दी गई हैं और इसके लिए विशेष बोलेरो गाड़ियां मंगाई गई हैं जिसमें जीएसपी समेत अन्य सुविधाओं से लैस रहेगा। इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 करने पर फौरन 15 मिनट में पुलिस सेवा प्रदान की जाएंगी और फिलहाल डायल 100 या 101 पर किए जाने वाले कॉल भी इस कमांड एंड कंट्रोल रूम को ट्रांसफर होंगे।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 400 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को हरी झंडी दिखाई। ये सभी गाड़ियां डेटा टर्मिनल और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम से लैस हैं। इसके बाद से, टोल फ्री नंबर को पुलिस, दमकल और एंबुलेंस कैसी आपातकालीन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा। साथ ही 24×7 के लिए 100 कॉल अटेंड करने वाले सेंटर में तीन शिफ्टो में काम करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *