नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थानाक्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनकुट्टी टोला निवासी सीतामढ़ी में पदस्थापित एएसआई केदार कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार क़ा बदमाशों द्बारा 28 मार्च क़ी रात 9 बजे के करीब अपहरण कर लेने क़ा मामला सामने आया हैं।
रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं खेत से बरामद किया गया है। गेहूं कटनी करने के दौरान लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी। दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी। शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की। रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है। जबकि गर्दन पर भी जख्म के निशान हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई किये जाने का निशान स्पष्ट देखा गया है।
शव मिलने की सूचना मिलते ही बभनगामा बहियार पहुंचे बिहपुर के थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा रमेश कुमार, पीएसआई आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कलम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले में छानबीन की है और घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात भी की है। अभी तक अपराधी का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है।
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थानाक्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनकुट्टी टोला निवासी सीतामढ़ी में पदस्थापित एएसआई केदार कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार क़ा बदमाशों द्बारा 28 मार्च क़ी रात 9 बजे के करीब अपहरण कर लेने क़ा मामला सामने आया हैं।
रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं खेत से बरामद किया गया है। गेहूं कटनी करने के दौरान लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी। दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी। शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की। रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है। जबकि गर्दन पर भी जख्म के निशान हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई किये जाने का निशान स्पष्ट देखा गया है।
शव मिलने की सूचना मिलते ही बभनगामा बहियार पहुंचे बिहपुर के थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा रमेश कुमार, पीएसआई आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कलम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले में छानबीन की है और घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात भी की है। अभी तक अपराधी का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है।
Leave a Reply