सारस न्यूज टीम, पटना।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रखर भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अधिवक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ और स्वतंत्र भारत के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि 15 दिसंबर को हर वर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। इसका आदेश कैबिनेट सचिवालय ने गुरुवार को जारी कर दिया है। इस पर राज्य कैबिनेट की स्वीकृति पहले ही दे दी गई है। हर वर्ष 15 दिसंबर को पटना में चितकोहरा रेलवे पुल के उत्तरी गोलंबर पटेल चौक पर स्थित भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह होगा।
बताते चलें कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाड़ियाद में हुआ था। गांधी से प्रभावित होकर वह वर्ष 1917 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कूदे तथा प्रभावशाली भूमिका निभाए। भारत के एकीकरण में इनका योगदान अविस्मरणीय है। इनका निधन 15 दिसंबर, 1950 को बॉम्बे (वर्तमान मुंबई) में हुआ। मरणोपरांत वर्ष 1991 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कई महान विभूतियों की जयंती और पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह के आयोजन का निर्णय हाल के दिनों में लिया है।