Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पुलिस ने नेपाली मुद्राओं के साथ 5 लाख मूल्य के नशीली पदार्थ की जब्त, 5 नेपालियों के साथ छः को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अररिया में मादक पदर्थों की तस्करी एवं नेपली करेंसी मामले में गिरफ्तार 06 आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच लाख से अधिक मूल्य का स्मैक गंजा, मोबाइल फोन, टैबलेट, कैमरा सहित अन्य सामान बरामद की है। इसके अलावा इनके पास से 47, 110 नेपाली रूपया भी बरामद किया गया है। वहीं छपेमारी में 84.06 ग्रम, ब्राउन सुगर, 47, 110 नेपाली रूपए, 21 मोबाइल फोन एक टैबलेट, 7.50 ग्राम गंजा, स्मैक वजन करने वाला एक मशीन, 189 पीस ब्लैड और दो कैमरा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपितों में एक भारतीय एवं पांच नेपाल के मोरंग जिले के रहने वाले हैं। भारतीय में मजरख वार्ड 01 का मो० शरीफ के अलावा नेपाल के मोरंग जिला अंतर्गत रंगेली थाना के फरसाडांगी के शेषनारायण राजवंशी, गोविंदपुर के रौशन राजवंशी , डागीहाट बेलबाड़ी के संतोष परिहार, रंगेली के असीम उर्फ अनीस और डांगीहाट बेलबाड़ी के अक्षय डोम शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नै दिसंबर की सुबह गुप्त सूचना मिली कि सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख में मो० शरीफ के घर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है।

जहां नेपाल तथा आसपास के स्थानीय लोग जाकर सेवन भी करते हैं। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसएसबी 52 वीं वाहिनी एवं जिला पुलिस टीम के द्वारा मो० शरीफ के घर छापेमारी की गई। इस क्रम में उसके घर में बैठे 06 आदमी भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।तलाशी में मो० शरीफ के पास से 84.06 ग्राम ब्राउन सुगर और 42 सौ नेपाली रूपया बरामद हुआ। वहीं पांच आरोपितों के पास 47 हजार 01 सौ 10 नेपाली रुपए, 21 मोबाइल 7.50 ग्राम गांजा, स्मैक वजन करने वाली एक मशीन, 189 पीस ब्लेड व 02 कैमरा एवं अन्य सामान बरामद किया गया।

इस संबंध में सिकटी थान में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज हुआ है। एसनी ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सी विवेक, निरीक्षक उत्तम कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी और पुअनि अगमलाल पांडे शामिल थे। बताया कि पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा और अधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।

बंगाल से लाया गया था गांजा और स्मैक

एसएसबी 52वीं बटालियन मजरख व सिकटी बना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार छह आरोपितों के पास से जब्त 21 मोबाइल एवं एक टैबलेट तस्करी का राज खोलेगी। इसको लेकर एसएसबी एवं स्थानीय स्थित मो शरीफ के घर पर मादक पदार्थों की खरीद – बिक्री होने वाली है। वहां से अन्य कई प्रतिबंधित सामानों की डिलेवरी भी दी जानी है। जिसके बाद एसएसबी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। संयुक्त छापेमारी में 47 हजार 110 रुपए नेपाली करेंसी बरामद किए गए है।

उनमें एक हजार के 34, पांच सौ के 15, एक सौ के 43 पचास के 15, बीस के 17, दस के 21 तथा 05 के दो नोट शामिल है। घटना नेपाली सरहद से सटे सिकटी वन क्षेत्र के मजरख पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 बौका मजरख की है। जहां बीका मजरख निवासी मो० शरीफ के घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थों में गांजा, स्मैक, नशीला कैप्सूल 45 नग, सिगरेट 06 पीस आदि बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *