सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
कृतया नंद नगर और पूर्णिया कोर्ट के बीच 100 की स्पीड से दौड़ रही कोसी एक्सप्रेस विद्युत तारों में बुरी तरह उलझ गयी। इस दौरान पटरी से उतरते-उतरते बच गई कोसी एक्सप्रेस का इंजन ओवरहेड तार में फंस गया। जिससे 4 घंटे तक सहरसा पूर्णिया रेलखंड बाधित रहा। रात के अंधेरे में तार काटने में यात्रियों ने मोबाइल जलाकर रेल प्रशासन की मदद की 3 घंटे जानकी एक्सप्रेस तो 2 घंटे 40 मिनट कोसी एक्सप्रेस विलंब रही। इंजन में तार फंसने के कारण पटरी से चिंगारी निकलने लगी थी। इस दौरान चिंगारी देखकर यात्री भयभीत हो गये थे।