Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

20 हज़ार रिश्वत लेते हुए पटोरी पुलिस को पकड़ा जिला पुलिस की टीम ने

Feb 26, 2022 #बिहार

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार:- समस्तीपुर‌ पटोरी थाना अंतर्गत 20 हज़ार का रिश्वत लेते हुए पटोरी पुलिस को शनिवार की संध्या डीएसपी समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिसकर्मी उमेश प्रसाद साह, इंस्पेक्टर जयकान्त साह का रीडर बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के उक्त इंस्पेक्टर के द्वारा अपने रीडर के माध्यम से इस तरह की शर्मनाक हरकत बार-बार किया जाता है, लेकिन मजबूर आम जनता पुलिस के भय के वजह से शिकायत नहीं करवा पाते हैं।

इस बार मोहीउद्दीनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी कांतलाल राय के द्वारा हिम्मत करके उक्त इंस्पेक्टर एवं रीडर उमेश प्रसाद साह के खिलाफ पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को लिखित सूचना का आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके फलस्वरूप जिला अधीक्षक हृदय कांत के द्वारा डीएसपी समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में निगरानी टीम गठित करते हुए उक्त रीडर को पीड़ित कांतलाल राय के द्वारा रंगे हाथों 20 हज़ार (2000 के 10 नोट) लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए पीड़ित कांतलाल राय के द्वारा बताया गया कि उनके एवं उनके ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद में मोहीउद्दीनगर थाना में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसमें मोहीउद्दीनगर थाना अध्यक्ष के द्वारा अनर्गल रूप से दोनों एफआईआर में भा० द० दी० धारा 307 लगा दिया गया था जिसमें मेरे केस मोहीउद्दीनगर कांड संख्या 277/21 मे 307 शुरू करने हेतु मुझसे रीडर के माध्यम से रिश्वत की मांग की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!