राहुल कुमार, सारस न्यूज़ किशनगंज।
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे हैं। वही दौरे के दूसरे दिन शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह किशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य लोगों ने उनको बुके देकर स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए गोश दल के द्वारा बैंड-बजा बजाकर अभिवादन किया गया। इसके बाद राज्यपाल सरस्वती पूजा मंदिर में दीप प्रचलित कर विधि पूर्वक पूजा किये। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिलकर बातचीत किए।
उसके बाद उत्तर बिहार के पर्यावरण संयोजक देव दास के साथ राजपाल ने पौधा रोपण किये इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी के द्वारा राज्यपाल को आवेदन दिया गया। वही राज्यपाल सड़क मार्ग से होते हुए अराबरी कृषि कॉलेज पहुंचे