सारस न्यूज, वेब डेस्क।
जिले के थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन के पास एनएच 531 पर रविवार को एक तेज धमाके से हड़कंप मच गया, जब चलती स्कूटी में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार पिता और बेटी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाका इतना जोरदार था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उसके पास बनी दो झोपड़ियां भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं। घटनास्थल पर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी की डिक्की में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी, जो अचानक ब्लास्ट कर गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि स्कूटी में रखा बारूद कहां से आया और इसका मकसद क्या था।