सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
कटिहार के बुनियाद केंद्र में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनान्तर्गत “सम्बल” योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। इस योजना के तहत दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदर विधायक श्री तारकिशोर प्रसाद ने लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन ट्राइसाइकिल को रवाना किया, जिससे दिव्यांगजन को स्वतंत्र रूप से आवागमन की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दिव्यांगजन और उनके परिवारों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे दिव्यांगजनों का जीवन सुगम और आत्मनिर्भर बन सकेगा।