सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दारोगा काम के बदले 75,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
75 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना मुख्यालय की टीम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (SI) रौशन कुमार सिंह को 75,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अवधेश कुमार सिंह ने 27 जनवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह थाना कांड संख्या 525/2020 में डायरी लिखने के लिए 75,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
निगरानी की टीम ने बिछाया जाल, रंगेहाथ पकड़ा
शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
तय योजना के तहत मंगलवार को शिकायतकर्ता जब भटौना स्थित राज्यकृत गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास पुलिस अवर निरीक्षक को 75,000 रुपये दे रहा था, तभी विजिलेंस की टीम ने दारोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पूछताछ जारी, निगरानी की 2025 में छठी कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद ब्यूरो की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह वर्ष 2025 में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ दर्ज की गई छठी प्राथमिकी है।
इसके अलावा, इस साल का यह चौथा ट्रैप ऑपरेशन है, जिसमें कांड दर्ज कर रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, 6 फरवरी को विजिलेंस टीम ने पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रणजीत कुमार सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।