पोठिया थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ मुख्य सड़क के कोल्था पुल के समीप दो बाईक की जोरदार टक्कर में चार महिला व दो पुरुष घायल हो गए। बाइक पर सवार 02 वर्षीय बच्ची टक्कर के कारण सड़क किनारे खेत मे जा गिरी, जिस कारण बच्ची सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम 4:30 बजे उस वक्त हुई कब किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के कोल्था पुल के समीप ठाकुरगंज की ओर से आ रही पल्सर बाइक ने सुहागी से छत्तरगाछ की ओर जा रही बाइक में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक पर सवार दोनो चालक सहित चार महिला रोड पर ही अचेत हो कर गिर गए। वहीं हादसे में एक 02 वर्षीय बच्ची धान के खेत में जा गिरी, जिस कारण बच्ची सुरक्षित हैं और आंशिक चोट लगी है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों बाइकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी, जिसकी आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए और सभी घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिकी उपचार किया। चिकित्सक ने घायल मो० राकीब आलम तथा बिट्टू गुप्ता की स्थित को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया जहाँ दोनों घायल इलाजरत हैं। घटना के संबंध में वार्ड सदस्य तारिक अनवर ने बताया कि बाइक चालक मो० राकीब आलम अपनी पत्नी नज़मीरा खातून, साढू की बेटी खुशनुमा खातून पिता मो० अकरम तथा 02 वर्षीय बेटी को लेकर सुहागी से छत्तरगाछ हाट जा रहा था। इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से किशनगंज जा रहे बाइक चालक बिट्टू गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता विष्णु प्रसाद, तथा मधु गुप्ता उम्र 22 वर्ष पिता विष्णु प्रसाद, शिला कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता टेलटा राय तीनो ठाकुरगंज निवासी ने कोल्था पुल के समीप अनियंत्रित होकर मो० राकीब को टक्कर मार दिया। टक्कर जोरदार होने की वजह से बाइक पर सभी लोगों को काफी चोटे आई हैं वही दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ मुख्य सड़क के कोल्था पुल के समीप दो बाईक की जोरदार टक्कर में चार महिला व दो पुरुष घायल हो गए। बाइक पर सवार 02 वर्षीय बच्ची टक्कर के कारण सड़क किनारे खेत मे जा गिरी, जिस कारण बच्ची सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम 4:30 बजे उस वक्त हुई कब किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के कोल्था पुल के समीप ठाकुरगंज की ओर से आ रही पल्सर बाइक ने सुहागी से छत्तरगाछ की ओर जा रही बाइक में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक पर सवार दोनो चालक सहित चार महिला रोड पर ही अचेत हो कर गिर गए। वहीं हादसे में एक 02 वर्षीय बच्ची धान के खेत में जा गिरी, जिस कारण बच्ची सुरक्षित हैं और आंशिक चोट लगी है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों बाइकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी, जिसकी आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए और सभी घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिकी उपचार किया। चिकित्सक ने घायल मो० राकीब आलम तथा बिट्टू गुप्ता की स्थित को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया जहाँ दोनों घायल इलाजरत हैं। घटना के संबंध में वार्ड सदस्य तारिक अनवर ने बताया कि बाइक चालक मो० राकीब आलम अपनी पत्नी नज़मीरा खातून, साढू की बेटी खुशनुमा खातून पिता मो० अकरम तथा 02 वर्षीय बेटी को लेकर सुहागी से छत्तरगाछ हाट जा रहा था। इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से किशनगंज जा रहे बाइक चालक बिट्टू गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता विष्णु प्रसाद, तथा मधु गुप्ता उम्र 22 वर्ष पिता विष्णु प्रसाद, शिला कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता टेलटा राय तीनो ठाकुरगंज निवासी ने कोल्था पुल के समीप अनियंत्रित होकर मो० राकीब को टक्कर मार दिया। टक्कर जोरदार होने की वजह से बाइक पर सभी लोगों को काफी चोटे आई हैं वही दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
Leave a Reply