गलगलिया थाना क्षेत्र के निम्बूगुड़ी पासवान टोला में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की तरफ से शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के सहयोग से थाना में तैनात अग्निशमन कर्मियों ने किया। अग्निशमन कर्मी सौरव कुमार एवं सुनील कुमार ने ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान के इनके द्वारा वहाँ के ग्रामीणों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की आग व उनको बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी गई। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर बताया कि गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर सिलेंडर को गीले कपड़े से ढकना, विपरीत दिशा में खड़े होकर खाली बाल्टी से जलते एलपीजी को जोर से ढक दें, जिससे आग बुझ जाती है। वहीं बंद कमरे में आग लग जाती है तो उस समय कमरे के अंदर खिड़की को खोल देना चाहिए, जिससे आग लगने से बन रहे कार्बन मोनो ऑक्साइड का संपर्क समाप्त हो जाएगा। गलगलिया थाना में तैनात अग्निशमन यंत्र चालक सौरव कुमार ने बताया कि गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलेंडर के रेग्युलेटर की नॉब बंद कर दें। आग लगने पर दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करके सूचना दें। और उन्हें अपना पूरा पता बताएं। जैसा दमकल विभाग कहे वैसा ही करें। घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें।
आग से बचाव के उपाय, और आग लगने पर क्या न करें:-
बच्चों को माचिस या आग फैलाने वाले अन्य सामान के पास नहीं जाने दें। बीड़ी सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहां-तहां न फेंके, पूरी तरह बुझा कर ही फेंके। चूल्हा, ढि़बरी, मोमबत्ती, कपूर आदि जला कर नहीं छोड़ें। अनाज के ढ़ेर, फूस या खपरैल की झोपड़ी के निकट अलाव व डीजल इंजन नहीं चलाएं। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलंतशील पदार्थ न ले जाएं। आपके कपड़े में अगर आग लग जाए तो दौड़ें नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर गोल-गोल लेट कर आग बुझाएं। खाना पकाते समय रसोई घर में बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया थाना क्षेत्र के निम्बूगुड़ी पासवान टोला में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की तरफ से शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के सहयोग से थाना में तैनात अग्निशमन कर्मियों ने किया। अग्निशमन कर्मी सौरव कुमार एवं सुनील कुमार ने ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान के इनके द्वारा वहाँ के ग्रामीणों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की आग व उनको बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी गई। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर बताया कि गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर सिलेंडर को गीले कपड़े से ढकना, विपरीत दिशा में खड़े होकर खाली बाल्टी से जलते एलपीजी को जोर से ढक दें, जिससे आग बुझ जाती है। वहीं बंद कमरे में आग लग जाती है तो उस समय कमरे के अंदर खिड़की को खोल देना चाहिए, जिससे आग लगने से बन रहे कार्बन मोनो ऑक्साइड का संपर्क समाप्त हो जाएगा। गलगलिया थाना में तैनात अग्निशमन यंत्र चालक सौरव कुमार ने बताया कि गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलेंडर के रेग्युलेटर की नॉब बंद कर दें। आग लगने पर दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करके सूचना दें। और उन्हें अपना पूरा पता बताएं। जैसा दमकल विभाग कहे वैसा ही करें। घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें।
आग से बचाव के उपाय, और आग लगने पर क्या न करें:-
बच्चों को माचिस या आग फैलाने वाले अन्य सामान के पास नहीं जाने दें। बीड़ी सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहां-तहां न फेंके, पूरी तरह बुझा कर ही फेंके। चूल्हा, ढि़बरी, मोमबत्ती, कपूर आदि जला कर नहीं छोड़ें। अनाज के ढ़ेर, फूस या खपरैल की झोपड़ी के निकट अलाव व डीजल इंजन नहीं चलाएं। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलंतशील पदार्थ न ले जाएं। आपके कपड़े में अगर आग लग जाए तो दौड़ें नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर गोल-गोल लेट कर आग बुझाएं। खाना पकाते समय रसोई घर में बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें।
Leave a Reply