Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जोरहाट से दिल्ली जानेवाली सीआरपीएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का ठाकुरगंज में किया गया भव्य स्वागत

Sep 11, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा निकाली गयी साइकिल रैली का आगमन पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी एवं उनके बड़े भाई बॉलीवुड फिल्म अभिनेता प्रदीप कुमार चौधरी ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम नगर स्थित पावर हॉउस के बगल अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर आयोजित की गई थी। स्वागत कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व अभिनेता प्रदीप कुमार चौधरी ने रैली के कमांडर सहायक कमान्डेंट शैलेंद्र कुमार को शॉल ओढ़ाया और सभी सीआरपीएफ जवानों को माला पहना कर स्वागत किया गया। उसके बाद सभी जवानों को इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोसिएशन के वॉलिंटियर्स के द्वारा मिठाई व पेयजल ग्रहण कराते हुए आगे गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोसिएशन के महिला वॉलिटीएर्स ने जवानो की साइकिल पकड़ हौसला बढ़ाया।


इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा निकाली जा रही इस साइकिल रैली से सच्ची राष्ट्रभक्ति की भावना का संदेश दिया जा रहा है, क्योंकि जब तक हमारे देश के लोगों के बीच राष्ट्र भावना जागृत नही होगी, तब तक हमारा देश पूर्ण रूप (बाहरी व आंतरिक) से सुरक्षित नहीं होगा। देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने में आम नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है। 
वहीं इस दौरान रैली के साथ चल रहे ग्रुप सेंटर सिलीगुड़ी के डिप्टी कमान्डेंट सह उक्त कार्यक्रम के बिहार-बंगाल के नोडल अधिकारी वकार अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्वारा पुरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से 31अगस्त को जोरहाट (असम) से राजघाट दिल्ली तक जानेवाली साइकिल रैली शनिवार संध्या को पुरे जोश और उत्साह के साथ बिहारी प्रवेश के बाद किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में पहुंची। इस साइकिल रैली में सिलीगुड़ी से पटना तक के यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अनिल कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक समूह केन्द्र, सीआरपीए, सिलीगुड़ी के कुशल पर्यवेक्षण में किया जा रहा है। इस टोली में कुल 25 साइकिल सवार हैं। उक्त साइकिल रैली की अगुवानी शैलेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेन्ट द्वारा किया जा रहा है। संपूर्ण दल का नेतृत्व नोडल अधिकारी के रूप मेरे  द्वारा किया जा रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस साइकल रैली का मुख्य उ६ेश्य भारत को आजादी दिलाने वाले उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। देश को मिली इस सुनहरी आजादी को दिलाने वाले इन देशभक्तों और रणबांकुरों द्वारा दिए गए बलिदान तथा उनके जीवनवृति को जन-जन तक पहुॅचाकर आनेवाली पीढ़ी में देशभक्ति और राष्ट्र भावना काअलख जगाना है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के नाम से स्थापित यह बल देश की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स है। यह बल सदैव चुनौतियों का सामना करते हुए देश की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने बताया कि यह साईकिल रैली यात्रा रविवार को कवि फणीश्वरनाथ रेणु के जन्मस्थली अररिया होते हुए फाॅरबिसगंज की ओर प्रस्थान करेगी। और मुजफ्फरपुर, पटना, लखनऊ, कानपुर छोटे हुए 2309 कि0मी0 की दूरी तय कर 02 अक्टुबर को गांधी जयन्ती के दिन राजघाट दिल्ली पहुँचेगी। इस मौके पर वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार सिंहा, मो0 खालिक अंसारी, अनिल साह, राहुल पासवान, संजय सिन्हा, सुभाष दास, रोहित चौधरी, सुमन भारती अमित कुमार सिन्हा, राजकुमार पासवान, सूरज चौधरी, सुनील साह, धनंजय सिंह, अशोक साह, रवि पासवान, ज्योति बागनीक आदि सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!