सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पिछले 24 घंटों में 77 लाख से अधिक टीके लगाए गए
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.17 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है
पिछले 24 घंटों में 15,906 नये मामले सामने आए
भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (1,72,594) है, जो पिछले 235 दिन में सबसे कम आंकड़ा है
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.23 प्रतिशत) पिछले एक महीने से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 77,40,676 खुराकें दी गई हैं। भारत 100 करोड़ टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुका है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 102.10 करोड़ (1,02,10,43,258) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,01,28,910 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।