सारस न्यूज टीम, कटिहार।
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 के किनारे स्थित गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। गेड़ाबाड़ी बाजार में काफी लंबे अरसे से अतिक्रमण से त्रस्त आमलोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के क्रम में दुकानदार अपना-अपना सामान समेट कर भागते नजर आए। एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए सबेरे से ही प्रशासन की टीम जेसीबी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच गई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को सख्ती भी बरतनी पड़ी। इस दौरान जेसीबी की मदद से एनएच की अतिक्रमित जमीन पर से अस्थायी दुकान सहित ठेला, चाय-पान, सब्जी, नाश्ता आदि की दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की गाड़ी पहुंचने के साथ ही दुकानदारों में हड़कप मच गया। वे अपना-अपना सामान हटाने लगे। इससे लोगों ने काफी राहत ली और प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई को साधुवाद दिया।
जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के आदेश पर गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रशासन का डंडा वैसे अतिक्रमणकारियों के ऊपर चला जिन लोगों ने एनएच की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और कारोबार कर रहे थे। प्रशासन के द्वार बल पूर्वक उनको हटाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद कटिहार सदर अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) शंकर शरण ओमी ने कहा कि एनएच 31 होने के कारण यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। यहां के लोगों द्वारा एनएच की जमीन पर ही दुकान लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न की जाती है। जिसके कारण जाम रोजाना लगता था। गेड़ाबाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। जल्द ही यहां चुनाव भी होने वाला है। अब यहां एनएच के किनारे जो भी दुकानदार दुकान लगाएंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। इस मौके पर कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर लंबे अरसे से अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कराया गया।