धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के मनरेगा भवन में पंचायत के मुखिया नुजहत बानू के अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में दर्जनों जनहित से जुड़े योजना नाला निर्माण, सड़क निर्माण, मिट्टी भराई, कार्य सहित कई विभिन्न योजनाओं को प्रस्ताव में लिया गया है। ग्राम सभा का आयोजन जो शांती पूर्ण ढंग से किया गया। इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से मुखिया नुजहत बानू, उप मुखिया बबीता देवी, पंचायत सचिव रामाधार राम, पंचायत कार्यपालक सहायक किशन कुमार, लेखापाल सह आईटी सहायक दीपा कुमारी भारती, पंचायत रोजगार सेवक कुन्दन कुमार, आवास सहायक नूरेफा खातून, स्वक्षता ग्राही निशा रानी, वार्ड सदस्य धर्मेन्दर शर्मा, मतीउर रहमान, वेवी भारती, अरविन्द कुमार उरॉव, रेहाना खातून, पंच सदस्य अजीत कुमार ठाकुर, सहित पंचायत के सभी 14 वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण धर्मेन्दर राम आदि दर्जनों की संख्यां में ग्रामीण उपस्थित थे।