Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार बदलाव को लेकर सीमांचल में तैयारियां तेज, प्रशांत किशोर होंगे विशेष अतिथि।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

आगामी 7 सितंबर को कटिहार के अंजुमन इस्लामिया मदरसा में ‘बिहार बदलाव इजलास’ का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर विशेष रूप से शिरकत करेंगे। यह जानकारी बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम ने दी।

आलम ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह एक सामाजिक विमर्श है जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग, छात्र, शिक्षक और समाज के सजग नागरिक भाग ले सकते हैं।

प्रदेश महासचिव सरवर अली ने सीमांचल क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे बिहार को एक नई दिशा देने की इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लें। वहीं, मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने चिंता जताई कि आज भी शिक्षा के क्षेत्र में हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है और इस तरह के आयोजन समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है और लोगों की उम्मीदें इस आयोजन से जुड़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *