किशनगंज पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान में एक बड़ा ट्रक से 712 लीटर 290 एम0एल0 विदेशी शराब, 130 लीटर 100 एम0एल0 देशी शराब, दो साइकिल एवं एक मोबाइल जप्त, 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा 870 लीटर अवैध शराब निर्माण सामग्री नष्ट किये गए।
पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश के आलोक में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर किशनगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों, पूर्व के वांछित/फिरार अभियुक्तों की धड़-पकड़/गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जिलान्तर्गत सभी थानों/ओ0पी0 द्वारा कार्रवाई की गयी है, जिसमें निम्नांकित उपलब्धियाँ हुई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज थानान्तर्गत एन0एच 327 E के निकट पतलू चौक स्थित ढाबा ए-वन के समीप खड़ी एक ट्रक की तलाशी ली गयी, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदा पाया गया। ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया तथा उसमें लदे शराब की गिनती की गयी, जिसमें ब्लू मेट कंपनी का 750 एम0एल0 वाला 100 बोतल से 75 लीटर तथा 180 एम0एल0 वाला 338 बोतल से 60 लीटर 840 एम0एल0, 2. मैकडोवेल्स नंबर-1 कंपनी के 750 एम0एल0 वाला 522 बोतल से 391 लीटर 500 एम0एल0 तथा 180 एम0एल0 वाला 990 बोतल से 178 लीटर 200 एम0एल0 तथा 3. इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 750 एम0एल0 वाला 09 बोतल से 6 लीटर 750 एम0एल0 कुल-712 लीटर 290 एम0एल0 अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। इस संबंध में बहादुरगंज थाना कांड संख्या-202/21,धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए)/35/36/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुर्लीकोट थाना कांड संख्या-61/21,धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को वाहन चेकिंग के दौरान पावर हाउस चौक कुर्लीकोट के पास शराब के नशे में हो-हल्ला करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जियापोखर थानान्तर्गत ग्राम नया जोड़बाड़ी के समीप छापामारी के क्रम में भारत-नेपाल सीमा के पास एक साईकिल पर आते व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोकने के इशारा किया गया, परन्तु साइकिल सवार साइकिल छोड़कर भाग गया। साइकिल के कैरियर में लदे सफेद बोरा से 8 लीटर 100 एम0एल0 नेपाली देशी शराब जप्त किया गया। इस संबंध में जियापोखर थाना कांड संख्या-12/21,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अतंर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापामारी के दौरान ठाकुरगंज थानान्तर्गत चुड़ीनाला नामक स्थान के घर से 16 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। अभियुक्त घर फरार रहे। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना कांड संख्या-97/21 धारा-30(ए)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान गलगलिया थानान्तर्गत मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया एवं उसके हाथ में ले जा रहे बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें गैलन एवं बोतल से 27 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में गलगलिया थाना कांड संख्या-28/2021,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बहादुरगंज थाना कांड संख्या -201/21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्रा0अभि0,गुंजनमाड़ी चौक के समीप एक पुरानी लेडिस साईकिल में ले जा रहे 8 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सुखानी थाना कांड संख्या-14/21, धारा-272/273 भा0द0वि एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त के घर से छापामारी के दौरान 25 लीटर 500 एम0एल0 नेपाली देशी शराब जप्त किया गया। अभियुक्त घर से फरार हो गये। दिघलबैंक थाना कांड संख्या-73/21धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त के घर से 20 लीटर देशी चुलाई के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या -68/21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त के घर से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। अभियुक्त फरार हो गए। पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या-69/21,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त के घर से 2 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कोचाधामन थाना कांड सं0-15/21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी फिरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थाना कांड संख्या-341/21,धारा-379/411 भा0द0वि0 में प्राथमिकी अभियुक्त को चोरी का एक फोनो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थाना कांड संख्या-171/20,धारा-379 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गर्वनडांगा थाना कांड संख्या-30/21,धारा-302 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। फतेहपुर थानान्तर्गत बैरिया नामक स्थान के समीप से छापामारी के दौरान 13 लीटर 500 एम0एल0 नेपाली देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या-09/21,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कोचाधामन थाना कांड संख्या-76/21,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसे रिकाॅल दिखाने पर मुक्त किया गया। इसके अलावे छापामारी के दौरान कोचाधामन थानान्तर्गत मोधो भेभड़ा आदिवासी टोला से 400 लीटर जावा, बहादुरगंज थानान्तर्गत पूरब टोला समेसर, पश्चिम टोला विलासी एवं फूलबंद होटल आदिवासी टोला से 100 लीटर जावा,पोठिया थानान्तर्गत देशिया टोली, शेखपुरा हरिजन हाईस्कूल के समीप से 70 लीटर जावा, पहाड़कट्टा थानाक्षेत्र से 200 लीटर तथा पौआखाली थानान्तर्गत बालूबाड़ी चैनगंज, भाॅतगाॅव एवं रसिया झील से 100 लीटर कुल-870 लीटर जावा नष्ट किया गया।कुल गिरफ्तारी 16 जेल भेजे गये अभियुक्त 15 एवं रिकाल पर मुक्त किये गये 01 वाहन जाँच से वसूली राशि 10 वाहन से 7000 रूपये। अवैध विदेशी शराब-712 लीटर 290 एम0एल0, देशी शराब-130 लीटर 100 एम0एल0, 01 बड़ा ट्रक, दो साईकिल, एक टच स्क्रीन मोबाइल, 870 लीटर जावा।