शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन के शुन्यकाल के माध्यम से सरकार से किशनगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के भवनों के निर्माण की मांग की है, एवं पोठिया प्रखंड से उच्च राज्य पथ 27 रामगंज से पोठिया प्रखंड मुख्यालय होते हुए जिला मुख्यालय किशनगंज तक राज्य परिवहन बस का परिचालन करवाने की मांग की है। किशनगंज के विधायक लगातार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहे हैं।
