Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई

Dec 7, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि अब तक इस जिले में 693 किसानों से मात्र 6221.74 MT (मिलियन टन) धान की ही अधिप्राप्ति हुई है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस बिन्दु पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज को धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज को यह भी निदेश दिया गया कि क्रय किये गये धान के मूल्य के लिए किसानों को संबंधित पैक्स / व्यापार मंडलों के द्वारा PFMS के माध्यम से क्रय के 48 घंटो के अन्दर नामित खातों में भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । किसी भी परिस्थिति में किसानों से क्रय किये गये धान का बकाया नहीं रखा जाएगा और न ही किसी अन्य खाते में या नकद भुगतान किया जाएगा। साथ ही आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में शेष 33 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल को चयनित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज को निदेश दिया गया कि वैसे पैक्स जो धान अधिप्राप्ति कार्य में शिथिल है।

उन्हें धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने हेतु व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकारों के माध्यम से रैयत किसानों का निबंधन संबंधित पोर्टल पर अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज को निर्देशित किया गया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में बिचौलियों से धान अधिप्राप्ति कार्य नहीं करेंगे, इस संबंध में वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखेंगे। धान अधिप्राप्ति कार्य में सी०एम०आर० हेतु मिलों का सत्यापन कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। वरीय उप समाहर्त्ता (अधिप्राप्ति)जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निबंधित मिलों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को आवश्यकता के अनुरूप गन्नी बेल्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अतिरिक्त गन्नी बेल्स हेतु विभाग से अधियाचना करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला प्रबंधक रा०खा० निगम, किशनगंज को सहायक गोदाम प्रबंधक, सी०एम०आर० एवं गुणवत्ता नियंत्रक को विभागीय निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण कराने का निदेश दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!