शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के विधायक इजहारूल हुसैन के कर कमलों तथा अथक प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (विश्व बैंक) के अंतर्गत हालामाला पंचायत के मोतिहारा बालूबारी नया टोला पथ का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मौके पर उपस्थित रहें विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता इरशाद हयात, अबसारुल हुसैन, कांग्रेस पार्टी विचार मंच के चेयरमैन नीरज कुमार जी, युवा नेता निशू खान जी, युवा नेता वसीम खान जी, युवा नेता अमजद भाई, हालामाला के नवनिर्वाचित मुखिया इस्हाक आलम साहब, पूर्व सरपंच तैयब साहब, हालामाला वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य मिनहाज आलम साहब, हालामाला पंचायत के वार्ड नंबर 3 वार्ड सदस्य तनजिर आलम साहब, मास्टर जुनेद साहब, मास्टर कैसर साहब, सूफी कौशर साहब, फैज़ान अंजुम साहब एवं बालुबाड़ी इसके अतिरिक्त सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहें।