Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षा के अधिकार की मांग कर प्रधानमंत्री को किशनगंज की किशोरियां भेजेंगी पोस्टकार्ड।

Jan 23, 2022

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर 24 जनवरी को किशनगंज की किशोरियां शिक्षा के अधिकार की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजेंगी। इसके लिए जिला सहित अन्य जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। यह आजाद इंडिया फाउंडेशन जो चैंपियंस फॉर ग‌र्ल्स एजुकेशन का एक हिस्सा है और राइट टू एजुकेशन फोरम के साथ मिलकर शिक्षा के लिए काम करने वाले संगठनों का एक नेटवर्क के द्वारा इस मांग को समर्थन किया जा रहा है। लड़कियों को शिक्षा के अधिकार को 12वीं तक बढ़ाने की सहित कई मांगों को उठाया है।

इस अभियान के तहत लगभग 1200 लड़कियों ने किशनगंज और अररिया के 55 गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया है और एक साथ अपनी मांगों के साथ ये पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजेंगी। यह चैंपियंस फॉर ग‌र्ल्स एजुकेशन द्वारा चलाये जा रहे एक बड़े पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा है। जो बिहार के अलावा असम, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 जिलों से करीब 30,000 लड़कियां भाग लेंगी। इसके तहत लड़कियों के शिक्षा को मजबूती मिलेगी। कहा कि यदि 12वीं तक शिक्षा को नि:शुल्क और अनिवार्य बना दिया जाए तो हममें से अनेक लड़कियां जो निजी स्कूल की फीस वहन करने में सक्षम न होने या आठवीं बाद सरकारी स्कूल की अनुपलब्धता के कारण बीच में ही स्कूल छोड़ देती हैं वे भी अपनी शिक्षा पूरी कर पाएंगी। शिक्षा की गुणवत्ता में कमी, शिक्षकों की अनुपस्थिति, अनुपयुक्त प्रयोगशाला भवन, शौचालय विहिन, सुरक्षा संबंधी चिताएं, नकारात्मक सामाजिक मानदंड, माता-पिता का लड़कियों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया, माता-पिता की सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं जो लड़कियों की शिक्षा में बाधा डालती हैं। शिक्षा के अधिकार के विस्तार के अतिरिक्त, लड़कियां अपने लिए स्कालरशिप की भी मांग कर रही हैं।


सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!