विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब बनकर तैयार हो गया है। पीसीआर प्लेट व सॉफ्टवेर नहीं होने के वजह से अबतक कार्य चालू नहीं हो पाया है। नवनिर्मित वातानुकूलित आरटीपीसीआर लैब मे सभी आधुनिक उपकरणों को इंस्टॉल के साथ माइक्रो बायोलॉजिस्ट की तैनाती हो चुकी है, साथ ही तीन लैब टेक्नीशियन को भी लैब में पदस्थापित किया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया लैब बनकर तैयार है। आरटीपीसीआर जांच के सभी आधुनिक उपकरणों को लगा दिया गया है, सिर्फ राज्य स्वास्थ्य विभाग से आरटीपीसीआर के सॉफ्टवेयर व पीसीआर प्लैट मुहैया कराते ही लैब चालू हो जाएगा। सॉफ्टवेयर और प्लेट को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द ही आरटीपीसीआर लैब शुरू हो जाएगा। इस लैब के चालू होते ही जिले के लोगों काफी राहत मिलेगी।

बता दें इस वक्त कोरोना के आरटीपीसीआर जांच दुसरे जगहों से करवाई जा रही है। जिससे जांच रिपोर्ट में काफी वक्त लग जाता है, और मरीजों का इलाज समय पर शुरू नहीं हो पाता है। इस सरकारी आरटीपीसीआर लैब के चालू हो जाने से लोगों की मुफ्त में कोरोना की सटीक जांच हो पाएगी। किशनगंज के लोग लंबे अरसे से इस लैब का इंतजार कर रहे थे, वहीं लैब बनकर तैयार है लेकिन पीसीआर प्लेट व सॉफ्टवेयर का आने का इंतजार हो रहा है।
