राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
अग्निशमन विभाग के प्रभारी विजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालो पर पहुंचकर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आग पर नियंत्रण रखने को लेकर जागरूक किया। अग्निशमन विभाग के प्रभारी विजेंद्र कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सिगरेट बीड़ी या माचिस की तीली जहां तहां नहीं फेक और पटाखे का इस्तेमाल नहीं करें इससे अगलगी की दुर्घटना हो सकती है इस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है।