Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एटीएस डीआईजी ने पाेठिया थाने का किया निरीक्षण, केसों से जुड़ी फाइल को देख लंबित सभी मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के दिए निर्देश।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

एटीएस डीआईजी दिलीप कुमार मिश्रा ने शुक्रवार काे पोठिया थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना में उपलब्ध संसाधन, शराबबंदी, कांडों की स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा, वारंट कुर्की आदि की समीक्षा की। कई केसों से जुड़ा फाइल को देखा तथा लंबित सभी मामलों में फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष संजय कुमार राम को दिए। इसमें मुख्य रूप से थाना अगलगी कांड 30/17 में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। विधि व्यवस्था की स्थिति का भी अवलोकन किया।

इस दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी एवं ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान मौजूद रहे। इससे पूर्व डीआईजी को थाना परिसर में जवानों ने अधिकारी के अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीआईजी ने हत्या, डकैती, अपहरण, साइबर क्राइम, एससी-एसटी मामला, शराब तस्करी आदि के लंबित कांडों की भी समीक्षा की। उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टर, विधि संधारण आदि को भी खंगाला। थानाध्यक्ष संजय कुमार राम के अलावा एसआई महेश्वर झा, रुद्रदेव ठाकुर आदि थे। डीआईजी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में पोठिया थाना का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *