Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के आर के साहा महिला कॉलेज केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मद्य निषेध सिपाही की लिखित परीक्षा हुई सम्पन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिला मुख्यालय में स्थित आर के साहा महिला कॉलेज केंद्र पर केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित मद्य निषेध सिपाही की लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए मात्र एक ही केंद्र बनाए गए थे। केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है।

परीक्षा एक पाली में 10 बजे से शुरू हुई थी। परीक्षा में 402 परीक्षार्थी शामिल हुए और 269 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षार्थी दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचे थे। परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक सम्पन्न हुई। केंद्र में पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही जोनल दंडाधिकारी -सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र को देख कर ही अभ्यर्थियों को केंद्र ये अंदर जाने दिया जा रहा था। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल, इलेक्टॉनिक उपकरण इत्यादि ले जाना वर्जित था। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार राम, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) को सहायक संयोजक के रूप में, विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अनुज कुमार एवं डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आर के साहा महिला कॉलेज केंद्र की प्राचार्या प्रियंका आर्या कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में जुटी हुई थी। वहीं उक्त परीक्षा हेतु परीक्षार्थी एवं उनके साथ आए हुए अभिभावकों की बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संचालन के क्रम में असामाजिक तत्वों एंव अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों के द्वारा बाधा उत्पन्न करने की संभावनाओं के मद्देनजर परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के बाहरी चहारदीवारी से सभी दिशाओं में 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत अनुमंडल दण्डाधिकारी, किशनगंज की ओर से निषेधाज्ञा लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *