देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढागाछ-नेपाल तराई इलाके में बारिश होने की वजह से रतवा नदी में तेजी से जल वृद्धि हो रहा है जिससे नदी कटाव तेज कर दिया है। भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर 8 रामपुर चौक से भोरहा पैकटोल एसएसबी कैंप जाने वाली मुख्यमंत्री सडक कटाव की चपेट में है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य इसमाईल आलम ने बताया कि अगर समय रहते कटाव रोधक कार्य नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री सड़क नदी में विलीन हो जाएगा। जिससे हजारों की आबादी प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा और आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रतवा नदी सड़क के साथ-साथ उपजाऊ जमीन भी तेजी से कटाव कर रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांव के लोग भय का माहौल में जी रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सडक को बचाने को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई कटाव रोधक कार्य शुरू नहीं किया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है वही स्थानीय ग्रामीणों ने रामपुर से भोरहा जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क बचाने की गुहार लगाई है।