दिघलबैंक प्रखंड में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सोमवार देर शाम दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारत से नेपाल की ओर तस्करी के नियत से ले जाए जा रहे बीड़ी और खैनी की बड़ी खेप को जब्त करते हुए एक-एक आरोपी को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसएसबी 12वीं बटालियन की जी कंपनी मोहामारी और उसकी सीमा चौकी बालूबाड़ी के द्वारा की गई है।
एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई मोहामारी बीओपी के एएसआई जीडी जितुल कोंवर के नेतृत्व में गश्ती दे रहे अन्य जवानों द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या 130 के समीप उस वक्त की गई। जब एक साइकिल सवार व्यक्ति 164 बंडल खैनी लेकर नेपाल जाने की फिराक में था। वहीं दूसरी जब्ती जी कंपनी की सीमा चौकी बालूबारी बीओपी के एसआई जीडी राजेश सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी के जवानों द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या 132/3 के समीप उस वक्त की गई। जब एक युवक के पास से 100 पैकेट बीड़ी बरामद किया गया। जिसे युवक द्वारा तस्करी के उद्देश्य से नेपाल ले जाया जा रहा था। जब्त बीड़ी और खैनी को कस्टम को सौंप दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सोमवार देर शाम दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारत से नेपाल की ओर तस्करी के नियत से ले जाए जा रहे बीड़ी और खैनी की बड़ी खेप को जब्त करते हुए एक-एक आरोपी को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसएसबी 12वीं बटालियन की जी कंपनी मोहामारी और उसकी सीमा चौकी बालूबाड़ी के द्वारा की गई है।
एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई मोहामारी बीओपी के एएसआई जीडी जितुल कोंवर के नेतृत्व में गश्ती दे रहे अन्य जवानों द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या 130 के समीप उस वक्त की गई। जब एक साइकिल सवार व्यक्ति 164 बंडल खैनी लेकर नेपाल जाने की फिराक में था। वहीं दूसरी जब्ती जी कंपनी की सीमा चौकी बालूबारी बीओपी के एसआई जीडी राजेश सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी के जवानों द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या 132/3 के समीप उस वक्त की गई। जब एक युवक के पास से 100 पैकेट बीड़ी बरामद किया गया। जिसे युवक द्वारा तस्करी के उद्देश्य से नेपाल ले जाया जा रहा था। जब्त बीड़ी और खैनी को कस्टम को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply