सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज
प्रदेश में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद सांख्यिकी की स्वयं सेवकों में फिर से बहाली की आस जगी है। नई सरकार में बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। बहाली को लेकर सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले रविवार को स्थानीय रसल हाई स्कूल मैदान में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसका एक मात्र उद्देश्य नई सरकार बनने के बाद स्वयंसेवकों की बहाली को लेकर था।
बैठक में बताया गया कि सांख्यिकी स्वयं सेवक वर्ष 2012-13 में काम किए हुए हैं। लेकिन सरकार द्वारा बहाली प्रक्रिया में 2016 में पैनल को रद्द कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकार पुनः बहाली करें। बहाली प्रक्रिया के लिये संघ की ओर से जोरदार पहल किये जाने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सुबोध कुमार यादव, प्रकाश कुमार मिश्रा, शमशाद आलम, बलराम कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मुकेश यादव, नयन कुमार गणेश, सदानंद कर्मकार, शोएब आलम, उपेश साह, राम नारायण दास सहित दर्जनों स्वयं सेवकगण मौजूद थे।