Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नप क्षेत्र बहादुरगंज के सौरभ सांडिल्य रेंज ऑफिसर पद पर हुए चयनित।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

नप क्षेत्र बहादुरगंज के शिवपुरी रोड निवासी एनके झा मुन्ना झा के पुत्र सौरभ सांडिल्य ने बीपीएसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में रैंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट पद पर सफलता हासिल कर अपने समाज के छात्र-छात्राओं के लिये प्रेरणा श्रोत बना है। आयोग द्वारा 43 सीटों के लिए हुए इस प्रतियोगी परीक्षा परिणाम में सौरभ का अंतिम रूप से चयन हो गया है।

सौरभ की इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। मालूम हो कि पूर्व में भी सौरभ देश स्तर पर आयोजित सीजीएल 2019 के जरिए सीजीए में एकाउंटेंट के पद पर चयनित हुआ है। यहां गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीनस्थ प्रिन्सिपल अकाउंट ऑफिस पद पर आवंटित हुआ है तथा पद पर ज्वाइनिंग प्रक्रिया की प्रत्याशा में है।

वर्तमान में सौरभ सांडिल्य पटना इनकम टैक्स के जोनल ऑफिस में कार्यरत हैं। इससे पहले भी करीब एक साल तक वह रक्षा मंत्रालय दिल्ली में अपनी सेवा दे चुके हैं। सौरव की इस प्रतिभा पर यहां के छात्र-छत्राओं को प्रेरणा मिल रही है। उधर शहर के प्रबुद्धजनों ने अभ्यर्थी की बेहतर सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *