• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

बुधवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसी के तहत प्रखंड के परलाबारी पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, दामलबारी में पोठिया बीडीओ छाया कुमारी तथा कुसियारी पंचायत में पोठिया सीओ निश्चल प्रेम ने निरीक्षण किया।

प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण के तहत अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के उक्त तीन पंचायतों में सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान, गेहूं, दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा, आवास योजनाएं, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न योजनाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बीडीओ छाया कुमारी ने कहा कि दामलबाड़ी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों तथा नल-जल की स्थित काफी दयनीय है। निरीक्षण के दौरान एक मदरसा बंद पाया गया। ज्ञातव्य हो कि योजनाओं का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से वरीय पदाधिकारी व विभाग को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *