सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रही है। प्रखंड के मुख्य बाजारों से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिना रोस्टर के आपूर्ति की जा रही है। दिन में भी घंटों कटौती की जा रही हैं। जिससे उपभोक्ताओं काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम के वक्त कटौती की वजह से चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है।
सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ता है। ट्रिपिंग व लोकल फाॅल्ट से मुश्किलें और बढ़ जाती है। शिकायत के बाद भी महकमे के कर्मी चुप्पी साधे हुए हैं। बीते मंगलवार सुबह के 6 बजे से बुधवार संध्या 3 बजे तक प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा पूर्ण रूप से बाधित रही। जिस कारण लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्रों से दिन में घंटों आपूर्ति ठप कर दी जाती है। इलेक्ट्रानिक दुकानदारों, कामर्शियल उपभोक्ताओं के कार्य पर विपरीत असर पड़ रहा। घंटों बिजली गुल रहने से किसान सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। बिजली विभाग की मानें तो इंसुलेटर की खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।