• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया में सीओ निश्चल प्रेम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम ने छतरगाछ स्कूल के बच्चों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के सिखाए गुर।


सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय छतरगाछ के विद्यालय परिसर में सीओ निश्चल प्रेम की अगुवाई में संभावित बाढ़ को लेकर बाढ़ से बचाव हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय गोताखोरों को प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में शिविर में एनडीआरएफ बटालियन संख्या 9 बिहटा पटना से आये प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं सहित पंचायत प्रतिनिधयों को आपदा से जुड़े बाढ़ से बचाव की वास्तविकता को लेकर कई अहम जानकारियों से अवगत कराया।

एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी। इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। बच्चों को घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई।

एनडीआरएफ टीम ने बताया कि वर्तमान परिवेश में यह जरूरी है कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार किया जाए तथा समय-समय पर इसका अभ्यास भी किया जाए ताकि विद्यालयों के प्रत्येक छात्र एवं अध्यापक इससे भाली भांति अवगत रहें । आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय स्थानीय मुखिया अबुल कासिम,उप मुखिया रोनक सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *