सारस न्यूज, पौआखाली।
शनिवार को न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर लोक अदालत के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पौआखाली नगर पंचायत के लक्ष्मी चौक में किया गया।
वही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव सहित स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में किशनगंज आए पैनल अधिवक्ता सुखदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित, शोषित, पिछड़े लोगों को निःशुल्क न्याय दिलाना है।
भारत के प्रत्येक नागरिक में कानून की समझ विकसित हो इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया है वही पी एल वी दिलीप कुमार राम, रेशम बेगम, हबीबुर्रहमान आदि ने शिविर में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए लोक अदालत अधीन संचालित अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसके साथ ही समझौता होने योग्य वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से भी निबटाए जाता है लेकिन इसके लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
हर तीन महीने में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोर्ट परिसर किशनगंज में होता है। अगर किसी पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना है तो क्षेत्र में पी एल वी से भी सहयोग ले सकते है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा हर संभव प्रयासरत रहता है आपसी विवादों को सुलझाने के लिए लोक अदालत की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।
समय-समय पर न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में गांव/ पंचायत टोलों में लोक अदालत अधीन कार्य के बारे में विधिक जागरूकता अभियान चलाया जाता है। और पंचायत स्तरीय शिविर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय गणमान्य लोगों सहित जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहता है।
