• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारतीय बाजार से सौ रुपये से अधिक की खरीदारी कर नेपाल आने पर सीमा शुल्क लगाएगी नेपाल सरकार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

सीमावर्ती भारतीय बाजार से खरीदारी कर नेपाल में आयात होने वाले सामान पर नेपाल सरकार सीमा शुल्क लगाने जा रही है। संशोधित नए सीमा शुल्क नियमों के साथ ही अब जब भारतीय बाजार में नेपाल के नागरिक खरीदारी करेंगे तो 100 रुपये से अधिक मूल्य के सामान पर भी सीमा शुल्क लगाया जाएगा।

जानकारी मिली कि इसी प्रावधान के तहत शनिवार को गलगलिया बाजार से सामान खरीदकर ले जा रहे नेपाली नागरिकों को सीमा पर नेपाल पुलिस ने रोक दिया और भन्सार यानि सीमा शुल्क के संसोधित नियम के बारे में बताया। पुलिस द्वारा सीमा शुल्क भुगतान की बात कहने के बाद दर्जनों लोगों ने सीमावर्ती बाजार से खरीद की गई सामानों को वापस करवाया है। वहीं नेपाल सरकार के इस सख्ती से यहाँ के छोटे व्यापारी काफी चिंतित है। लोगों का कहना है कि इस नियम के लागू होने से तस्करी में और ज्यादा इज़ाफ़ा होगा। पहले सीमावर्ती क्षेत्रों के भारतीय बाजारों में खरीदारी के लिए सीमा शुल्क अनिवार्य नहीं था। सीमा शुल्क विभाग का दावा है कि इस नियम से सीमावर्ती इलाके के नेपाली बाजार को राहत मिलेगी। सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक वित्त मंत्रालय द्वारा 29 मई को संशोधित रूप में प्रकाशित यात्री सीमा शुल्क सुविधाओं के तहत ऐसा नियम आया है। विभाग के प्रवक्ता पुण्य विक्रम खड़का ने बताया कि नेपाली उद्योगपतियों/व्यवसायियों और बाजार की शिकायतों के बाद इसी तरह के नियम लागू होने के पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राजपत्र में नया नियम आते ही हमने अधीनस्थ कार्यालयों को इसकी जानकारी दी है, और अब क्रियान्वयन शुरू हो गया है। विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि वे भारत से 100 रुपये तक की वस्तुओं को लाने की अनुमति देंगे, लेकिन उस राशि से अधिक की वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगाया जाएगा।

इस प्रावधान में इन्हें मिलेगी छूट:

कार्गो चेक पास संशोधन बिंदु 05 में यह प्रावधान में हवाई यात्रियों को यात्री सुविधा का सामान लाने की अनुमति है, वहीं जमीनी रूट पर आम लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है। हालांकि, भारतीय सेना में कार्यरत सैन्य अधिकारियों, भारत और चीन में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों को कंप्यूटर और लैपटॉप लाने की सुविधा दी गई है।

नेपाल पर पड़ने वाले प्रभाव कम हेतु नियम की हुई शुरुआत:

विभाग के निर्देश के बाद भद्रपुर सीमा शुल्क कार्यालय ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि भारत से नेपाल आने वाले यात्री क्या-क्या सामान ला सकते हैं। कार्यालय प्रमुख अमित तिवारी के अनुसार अब भारतीय बाजार में खरीदारी करते समय 100 रुपये से अधिक मूल्य के सामान को अनिवार्य सीमा शुल्क घोषित करना होगा। तिवारी ने कहा कि दोनों देशों की सीमा पर भारत की ओर खरीदारी करने की नेपाली प्रवृत्ति के कारण नेपाल पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए इस तरह के नियम की शुरुआत की गई है। कहा कि शादियों और त्योहार की खरीदारी के लिए नेपाल के पहाड़ से सभी लोग भारतीय बाजार में आते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर, जिला प्रशासन और व्यवसायियों के बीच चर्चा के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। विभाग का दावा है कि अब भी जब नेपाली रुपया मजबूत है, तो भारतीय बाजार में कारोबार से हमारे देश में उलटा असर पड़ा है।

One thought on “भारतीय बाजार से सौ रुपये से अधिक की खरीदारी कर नेपाल आने पर सीमा शुल्क लगाएगी नेपाल सरकार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *