विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगाँव बीओपी के बीआईटी की टीम ने एक कार से दो युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की संध्या करीब 06 बजे हुई। गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना नाम मो० कासीद (30 वर्ष) पिता- मो० सरीफ ग्राम- जोहरीगंज, वार्ड नं0-08, पोस्ट- हुलहुली, ठाकुरगंज, जिला- किशनगंज मिराज खान (34 वर्ष) पिता- सगीर खान, ग्राम- विरतामोड, वार्ड न0-03, अनारमानी, जिला- झापा प्रदेश नं0-01 (नेपाल) बताया।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार सूचना मिली थी कि काले रंग की वेरना कार डब्लूबी 74 एवाई 3777 बीआईटी भातगांव होकर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां लेकर नेपाल कि तरफ जाने वाली है। सूचना मिलते ही कमान्डर सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार को सभी वाहनों को बारिकी से जाँच हेतु तैनात किया गया। चेकिंग के दौरान जब उक्त कार भातगाँव पोस्ट पर पहुंची और कमान्डर अपने सहयोगी जवान के साथ वाहन को जाँच किया तो गाड़ी के अन्दर दो व्यक्ति के पास से दो काली पोलेथिन में कोडीन फॉस्फेट व क्लोरफेनिरामाइन सिरप 100 एमएल का 21 बोतल एवं नाइट्रोजन टेबलेट 90 पीस बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेकर नशीली दवा के साथ उक्त कार को एसएसबी ने जब्त कर लिया। एसएसबी भातगाँव द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद गिरफ्तार दोनों युवकों को देर रात गलगलिया थाना को अग्रिम कारवाई हेतु सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि नशीली दवा के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड सं- 53/22 दर्ज कर आज बुधवार को जेल भेज दिया गया।