Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनरेगा अन्तर्गत जिले में बनने वाले अमृत सरोवरों के निर्माण संबंधी कार्यों की विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डीडीसी ने की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक जिलों में बनने वाले अमृत सरोवरों के निर्माण संबंधी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आहूत बैठक में प्राप्त निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त, किशनगंज की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।

एतद् समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ-साथ डीआरडीए के निदेशक एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि जिला अन्तर्गत बनने वाले 75 अमृत सरोवरों में से 50 अमृत सरोवरों को भौतिक रूप से पूर्ण कराया जा चुका है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 10 अमृत सरोवरों को समेकित रूप से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने एवं शेष सभी 15 अमृत सरोवरों को 25 मई 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सचेत किया गया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्यक्रम पदाधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों एवं प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के साथ बैठक की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *