Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नामजद फरार आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से जहां आमजन त्रस्त हैं वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोला बिरनिया गांव से दिनांक 27/3/22 को कैसर अंसारी के घर से अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था। वही पीड़ित के द्वारा घटना को लेकर बहादुरगंज थाने में कई लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।

वही मामले में संलिप्त नामजद दो आरोपी को पुलिस ने पहले ही जेल भेजने का कार्य किया था एवं एक आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस को थी। वही गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने नाटकीय अंदाज से फरार चल रहे आरोपी को झांसी रानी चौक के समीप से गिरफ्तार करते हुए उसे आज जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो0 शाहनवाज पिता मतिउर रहमान साकिन मलमली दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है। जहां आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में थाना कांड संख्या 90/22 के तहत मामला दर्ज था।जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *