सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज बस स्टैंड के पास सोमवार की देर रात मोबाइल छिनतई कर भाग रहे दो बदमाश को लोगों ने धरमगंज रेलवे फाटक के समीप से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बस स्टैंड के समीप एक युवक फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश युवक के हाथ से मोबाइल छिनतई कर भागने लगे। पीड़ित युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगा। इस दौरान धरमगंज रेलवे फाटक बंद होने के कारण बदमाश बाइक फाटक के पास छोड़कर पैदल भागने लगे। पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों के साथ, भाग रहे बदमाशों को दबोच लिया।
दोनों बदमाशों को पकड़ते ही लोगों भीड़ जमा हो गई और लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को भीड़ के बीच से बचाकर अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार बदमाश कटिहार के विरेंद्र कुमार राय व मुकेश कुमार हैं। विरेंद्र जीओ मार्केटिग मैनेजर व मुकेश अप्पो मोबाइल में सेल्स का काम किशनगंज में करता था। पूछताछ में दोनों ने बताया एक गिरोह का संचालन कर शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। दोनों ने गिरोह के कई सदस्यों का नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस ने गिरोह में लाइनर का काम करने वाले मोतीबाग के रोहित चौहान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो कटिहार के कोढ़ा गिरोह के दोनों सक्रिय सदस्य हैं और किशनगंज में रहकर छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर सोमवार की रात दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अपराधी से पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।