देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
किशनगंज जिले के चिकाबाड़ी पंचायत के अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर डाला के पास नदी किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है। जहाँ अहले सुबह नदी किनारे शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीँ मृतक युवक की पहचान फारुख आलम (60 साल) के रूप मे हुई है। जहाँ घटना की सुचना मिलते ही मौके पर बहादुरगंज पुलिस पहुँचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया और मामले की छानबीन में पुलिस जूट गई।

वहीँ ग्रामीणों की माने तो मृतक फारुख आलम समीरउद्दीन का बेटा है। जो 4 दिन पहले राजस्थान से आया था। वहीँ अज्ञात अपराधियो ने बेदर्दी से युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे फेक दिया है। जहाँ फारुख आलम (मृतक) का चार बेटा और एक पत्नी है। इस हत्या से पुरे इलाके मे गम और गुस्से का माहौल है और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीँ मौके पर किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार पहुँचकर मामले की जांच में जूट गए है और जल्द अपराधियो को पकड़ने का आश्वासन दिया है।