• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपर समाहर्त्ताओ के मई माह की रैंकिंग और उनके स्कोर को किया जारी, किशनगंज को मिला छठा रैंक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा अपर समाहर्त्ताओ के मई माह की रैंकिंग और उनके स्कोर जारी किए गए है। साथ ही, राजस्व कार्यों से संबंधित अन्य पदाधिकारियों यथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी के मई माह के कार्यों पर स्कोर और रैंकिंग जारी किए गए है। अपर समाहर्त्ता, किशनगंज राज्य में 6 ठें स्थान पर है।

जारी किए गए रैंकिंग में बांका को प्रथम और भोजपुर को अंतिम (38) स्थान मिला हैं। जिलांतर्गत राजस्व संबंधी कार्यों पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने बताया कि मई माह में अपेक्षाकृत कार्य काफी संतोषप्रद रहा है और जिला राजस्व के कार्यों के आधार पर छठा स्थान मिला है। उन्होंने राजस्व कार्यों में लगातार प्रगति और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए दृढ़ संकल्प को दोहराया।

बता दें कि यह रैंक विभिन्न राजस्व कार्यों में प्राप्त होने वाले स्कोर के आधार पर विभाग द्वारा बनाया जाता है। विभाग द्वारा परफॉर्मेंस ऑफ ऑब्जेक्टिव पैरामीटर (पीओपी) में म्यूटेशन कार्य का पर्यवेक्षण, अंचल कार्यों का निरीक्षण, लगान अपडेशन, कृषि गणना (फेज 1), परिमार्जन पर्यवेक्षण, कोर्ट केस में शपथ, भूमि बंदोबस्त, जल संचयन अतिक्रमण, सरजमीं सेवाएं, भू अतिक्रमण के कार्यों पर स्कोर निर्धारित किए जाते है।तदनुसार रैंक निर्धारित होते है।

इस संबंध में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने बताया कि इस रैंकिंग की समीक्षा की गई है। इसमें किशनगंज सदर, बहादुरगंज और ठाकुरगंज अंचल (क्रमशः 103,140 और 219 रैंक) को छोड़कर सभी अंचलाधिकारी का कार्य निराशाजनक रहा है। सीओ दिघलबैंक, कोचाधामन, टेढ़ागाछ और पोठिया की रैंकिंग 300 और 450 के बीच में रही है, उनके कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपर समाहर्त्ता ने कारण पृच्छा जारी किया है। उनके लापरवाही के कारण जिला की रैंकिंग को ऊपर ले जाने में कामयाबी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारियो के कार्यों की गहन समीक्षा कर सुधारात्मक प्रयास किए जाएंगे। अच्छे कार्य के लिए किशनगंज सदर, बहादुरगंज और ठाकुरगंज अंचल अधिकारी को बधाई दी और इसे आगे जारी रहने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *