• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रोमांचक मुकाबले में हेमन ट्राफी में कटिहार ने किशनगंज को दो रनों से किया पराजित।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्राफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कटिहार और किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ। शनिवार को नौवें मैच में कटिहार ने किशनगंज के कप्तान अश्विनी के धारदार गेंदबाजी के बदौलत रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया। स्थानीय ग्रीन वैलीग्राउंड गुलाबबाग (पूर्णिया) में किशनगंज और कटिहार के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में कटिहार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों के मैच में 34.2 ओवरों में 123 रन पर आलआउट हो गई। कटिहार के तरफ से अभिषेक कुमार ने 34 रन, आदर्श ने 29 रन और अंकित सिंह ने 18 रन का योगदान दिया। किशनगंज के तरफ से अंकुर ने 6 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट और शाकिब कमर ने 13 रन देकर 2 विकेट लिया। जीत के लिए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किशनगंज की टीम कुल 32.1 ओवरों में 121 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। किशनगंज के तरफ से आजाद आलम ने 34 रन व शतीश कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। कटिहार के तरफ से अश्विनी ने 5.1 ओवरों में 4 रन देकर 5 विकेट व पीटर मार्डी ने 8 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मैन आफ द मैच का अवार्ड कटिहार के अश्विनी को दिया गया।

इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शमी अहमद, सुमित सिंह, निशांत सहाय, दिग्विजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिन्हा आदि कई क्रिकेट प्रशंसक मौजूद थे। मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा, अभय कुमार थे। निरीक्षक की भूमिका शशिकांत सिंह के द्वारा निभाई गई। स्कोरर की भूमिका शिवशीष चक्रवर्ती और अलीबकर ने निभाई। रविवार को पूर्णिया बनाम किशनगंज के बीच मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *