Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते, एसडीएम व एसडीपीओ ने घाटों का लिया जायजा।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसडीपीओ अनवर जावेद व अन्य एसडीएम व एसडीपीओ ने घाटों का लिया जायजा। 304 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात छठ को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। आज होने वाले छठ को लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले में घाट सहित 304 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है। शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घाटों का जायजा लिया। एसडीआरएफ टीम के साथ नदियों में भ्रमण कर पानी की जानकारी ली।

छठ घाटों में सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर तैयारी की गई है। देवघाट खगड़ा, डेमार्केट, ओदरा सहित महत्वपूर्ण घाटों के पास मिनी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिससे लोगों को सूचनाएं भी दी जाएगी। एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे यह देख लें कि किस घाटों में भीड़ जुटती है। उसी हिसाब से वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। खासकर अपने बच्चों पर निगाह रखने की भी अपील की गई है। जिले के चिन्हित छठ घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि अत्यधिक भीड़ वाले घाटों में क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है। टीम लगातार चौकस रहेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम लगातार सतर्क रहेगी। भीड़ में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। टीम घाट वाले मार्गों पर भी तैनात रहेगी।

महिला सुरक्षा पर विशेष नजर रहेगी :

एसपी ने महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर भी टीम की विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। वही छठ घाटों में नाव के परिचालन पर भी प्रशासन व पुलिस की नजर रहेगी। छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। किसी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर भी पुलिस लगातार निगरानी बरतेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है। साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर नजर रखेगी। एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भीड़ के मद्देनजर तय रूटों में वाहन का परिचालन सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक वर्जित रहेगा। यातायात प्रभारी सह निरीक्षक विनय कुमार सिंह स्वयं इस व्यवस्था को देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *