सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
स्वास्थ्य विभाग ने अपील जारी करते हुए कहा है कि अगर हड्डी में दर्द हो तो इसकी अनदेखा नहीं करें। यह क्षय रोग का कारण भी हो सकता है। यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हड्डियों में होने वाला दर्द, सूजन या दर्द वाले स्थान के ठंडा होने जैसे लक्षण सामने आने पर तुरन्त जांच करवाना चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की निःशुल्क जांच की व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि अक्सर रात में हड्डियों में होने वाला दर्द बोन ट्यूमर हो सकता है। हड्डी की टीबी आमतौर पर हड्डी में पहले से रह रहे रोग-जीवाणु के पुन: सक्रियता से उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि हड्डी टीबी की विभिन्न श्रेणियां होती हैं। इसमे रीढ़ का क्षय रोग, कूल्हे के जोड़ का क्षय रोग, कोहनी का क्षय रोग, घुटने के जोड़ का क्षय रोग, टखने के जोड़ का क्षय रोग, ऊपरी भाग का क्षय रोग शामिल है।