Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की पहल तेज, स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का ऑन स्पॉट॑॑॑॑ किया जा सकेगा समाधान।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिले के पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति का गठन कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की पहल तेज कर दिया गया है। जन आरोग्य समिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ताकि स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जा सके। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस संबन्ध में पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन, प्रबन्धन, उपभोग और जवाबदेही सुनिश्चित करने में जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भागेदारी के लिए आयुष्मान भारत-जन आरोग्य समिति के रूप में एक मंच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। समिति जिला स्वास्थ्य समिति के घटक के रूप में कार्य करेगी। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने कहा कि रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब एचडब्ल्यूसी में रूपांतरित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति के रूप में गठित किया जाएगा। समिति का नाम परिवर्तन से संबंधित अधिसूचना रोगी कल्याण समिति के अंतिम बैठक में प्रस्ताव पास कर किया जाएगा। वहीं जिला योजना समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी एचडब्ल्यूसी विश्वजीत कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति में कुल नौ सदस्य होंगे। संबंधित पंचायत के मुखिया समिति के अध्यक्ष होंगे। वह सेंटर के सीएचओ को सचिव, वरिष्ठ एएनएम को उप सचिव बनाया जायेगा।

सदस्य के रूप में संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी वीएचएसएनसी के सचिव, संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की एक आशा फैसिलिटेटर, संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की आईसीडीएस की एक लेडी सुपरवाइजर, संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत से एक जीविका, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा या प्रतिनिधि, संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत एक सरकारी स्कूल का आयुष्मान भारत स्कूल का हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर व स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर कार्य कर रहे एक गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि को जोड़ा जाएगा।

जन आरोग्य समिति का मुख्य कार्य

 जन आरोग्य समिति का मुख्य कार्य गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करना होगा। सेंटर के भवन, उपकरणों की साफ-सफाई के साथ उनका रख-रखाव और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी समिति का दायित्व होगा। परिसर के अतिक्रमण को रोकना भी समिति की जिम्मेदारी होगी।

दुरुपयोग को रोकना। समिति अनटाइड फंड के प्रबंधन एवं उसका बेहतर उपयोग पर भी निर्णय ले सकेगी। स्वास्थ्य योजना बनाने में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को सुविधा और सहायता ,सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की सूची सिटीजन चार्टर के रूप में प्रदर्शित कराना, सेंटर में सुरक्षित पेयजल, गुणवत्ता वाले आहार, कूड़ा मुक्त परिसर, स्वच्छ शौचालय, बायोमेडिकल अपशिष्ट व नियमित अपशिष्ट का निपटारा भी समिति का दायित्व होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *