• Wed. Sep 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हवाकोल पंचायत से बहने वाली रेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव हुआ तेज, मध्य विद्यालय हवाकोल नदी के गर्भ में हुआ विलीन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढगाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवा कोल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हवाकोल रेतुवा नदी में विलीन हो गया। विद्यालय के विलीन हो से शिक्षक, छात्र, एवं अभिभावक सभी दुखी हैं। उनके ज्ञान का मंदिर उनके सामने हीं धाराशाई हो गया और कोई कुछ नहीं कर सके। स्थानीय ग्रामीण विद्यालय को बचाने के लिए विगत दो वर्षों से जद्दोजहद कर रहे थे। जिलाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगाते रहे। आखिरकार रेतुआ नदी के आगोश में मध्य विद्यालय समा ही गया। कोई विद्यालय को नहीं बचा सका जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।

जमीन दाता कृष्ण प्रसाद मंडल का कहना है कि मैंने अपनी लाखों रुपए की जमीन विद्यालय को दान में दिया था कि हमारे समाज के बच्चे शिक्षित होंगे, पर मेरे अरमानों पर पानी फिर गया। मुझे अफसोस के साथ दुखी मन से कहना पड़ता है कि प्रशासन एवं आपदा विभाग के नाकामी की वजह से यह विद्यालय रेतुआ नदी की भेंट चढ़ गया है। जल निस्सरण विभाग द्वारा जो कटाव रोधी कार्य अंत समय में किया जा रहा था, वह केवल खानापूर्ति भर था, अगर पूर्व से ईमानदारी पूर्वक विद्यालय को बचाने का कार्य किया गया होता तो आज विद्यालय हम लोगों के बीच में शिक्षा का अलख जगा रहा होता। जिस विद्यालय से हमारे पदाधिकारी पढ़कर निकलते हैं आज उसी विद्यालय को रेतुआ नदी में विलीन होने के लिए छोड़ दिया। आश्चर्य की बात है हमारे क्षेत्र के विधायक सांसद ने तो यहां आना भी उचित नहीं समझा मानो बस उन्हें विद्यालय कटने का इंतजार था। हवाकोल मध्य विद्यालय के कटाव के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र, जल मीनार एवं हवाकोल गांव रेतुआ नदी के कटाव के जद में है। जिसे बचाने के लिए आज तक प्रशासन के तरफ से कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जो चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *