राजस्थान मार्बल्स के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को खेल भवन सह व्यायामशाला, खगड़ा में एक जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 21 शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि शेष प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान मार्बल्स की ओर से संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शतरंज खेलना एक अच्छा संस्कार है और इसे हर सक्षम पक्ष द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में उपस्थित 43 खिलाड़ियों को कुल 7 विभागों में विभाजित कर खेल आयोजित किया गया। अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, सुरोनोय दास, रित्विक मजूमदार, आयुष कुमार एवं अन्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श भास्कर, हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन, ऋषभ आनंद एवं अन्य खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अमैरा रहमान, अंश कुमार साहा, विवान दे, तनय अग्रवाल एवं अन्य खिलाड़ियों को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
मुख्य अतिथि श्री जैन ने इन विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, आरव, आद्विक, अनंत, अनिमेष, अपर्णा, अरहान, अयंतिका, आयुष, ब्रिजराज, देव दे, फैजा, हिमांश, जयश्री, जयब्रतो, कौशिक, काव्या, केशव, कुंज, नैतिक, नितिन, प्रतीक, रणवीर, रौनक, रूही, श्रेयांश, शिवप्रिय, सृष्टि, श्रीजय, स्वर्णदीप एवं युवराज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावकों में मयंक प्रकाश, रनोजीत मजूमदार, मनोज दास, गौरव प्रमाणिक, सेवानिवृत्त जल सैनिक मोहम्मद अकरम, श्रीमती पिंकी भास्कर, श्रीमती मोनिका राय दे सरकार, श्रीमती हादिया रहमान, श्रीमती सुमित्रा बर्मन एवं अन्य उपस्थित थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
राजस्थान मार्बल्स के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को खेल भवन सह व्यायामशाला, खगड़ा में एक जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 21 शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि शेष प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान मार्बल्स की ओर से संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शतरंज खेलना एक अच्छा संस्कार है और इसे हर सक्षम पक्ष द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में उपस्थित 43 खिलाड़ियों को कुल 7 विभागों में विभाजित कर खेल आयोजित किया गया। अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, सुरोनोय दास, रित्विक मजूमदार, आयुष कुमार एवं अन्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श भास्कर, हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन, ऋषभ आनंद एवं अन्य खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अमैरा रहमान, अंश कुमार साहा, विवान दे, तनय अग्रवाल एवं अन्य खिलाड़ियों को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
मुख्य अतिथि श्री जैन ने इन विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, आरव, आद्विक, अनंत, अनिमेष, अपर्णा, अरहान, अयंतिका, आयुष, ब्रिजराज, देव दे, फैजा, हिमांश, जयश्री, जयब्रतो, कौशिक, काव्या, केशव, कुंज, नैतिक, नितिन, प्रतीक, रणवीर, रौनक, रूही, श्रेयांश, शिवप्रिय, सृष्टि, श्रीजय, स्वर्णदीप एवं युवराज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावकों में मयंक प्रकाश, रनोजीत मजूमदार, मनोज दास, गौरव प्रमाणिक, सेवानिवृत्त जल सैनिक मोहम्मद अकरम, श्रीमती पिंकी भास्कर, श्रीमती मोनिका राय दे सरकार, श्रीमती हादिया रहमान, श्रीमती सुमित्रा बर्मन एवं अन्य उपस्थित थे।