शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के पुलिस ने नटवापारा पुल के समीप बहादुरगंज थाने की गस्ती दल ने पुल पर एक मोटरसाइकिल को खड़ी कर तीन व्यक्ति को मोबाइल पर बात करते देखा। जहां गस्ती दल के द्वारा मौके पर तीनों लोगों को पूछताछ की गई एवं तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान में एक व्यक्ति के पॉकेट से 5.590 ग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 227/21, धारा 8120(b)(¡¡)(A)NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।